वृद्धाश्रम महुली में निवासरत दादा जयराम जी को 102 वर्ष पूर्ण होने पर एलायंस क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य के नेतृत्व में बड़े धूमधाम से मनाया गया। दादा जयराम ने 5 किलो का केक काटकर अपना जन्मोत्सव मनाते हुए कहा कि आज समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने 102वां जन्म दिन मनाया जैसे वह हर वर्ष मनाते रहे हैं। भगवान रोशनलाल जैसा बेटा सभी को दे तो वृद्धाश्रम की जरूरत ही नहीं है। मुझे इतना प्यार सम्मान मिला कि मेरी उम्र बढ़ गई है। दादा जयराम ने गीत भी गाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।
आयोजन समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि आज दादा जयराम जी का 102 वर्ष पूर्ण हुए दादाजी ने 103 वर्ष में प्रवेश कर लिया। मैं दादा जी का आज जन्मदिन व अंगवस्त्र से सम्मान कर अपने को भाग्यशाली पा रहा हूं। आज दादाजी की खुशी में कोई कमी ना रह जाए इस लिए पूरे वृद्धाश्रम को सजाकर मिष्ठान, फल, केक आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक अम्बिका प्रसाद ने सभी के प्रति आभार जताया।
इस अवसर पर रेखा उमरवैश्य, आन्वी गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, पूनम गुप्ता, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, विनय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, आदर्श कुमार, अंबिका प्रसाद, विवेक कुमार, अमित कुमार, धर्मेंद्र, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: