घटिया क्वालिटी का कोयला सरकारी बिजली घरों पर महंगे दाम पर खरीदने का आरोप
नई दिल्ली। बीच लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार पर बड़ा कोयला घोटाला का आरोप लगा है। फाइनेंशियल टाइम्स के अनुसार मोदी सरकार के करीबी गौतम अडानी की कंपनी ने इंडोनेशिया और ऑस्ट्रेलिया स्थित अपनी कोयला खदानों से से खराब क्वालिटी का कोयला सरकार के बिजली घरों को कई गुना ज्यादा महंगे दाम पर बेच दिया और हजारों करोड़ का मुनाफा कमाया।
आर्थिक मामलों के समाचार पत्र “फ़ाइनेंशियल टाइम्स” ने लोकसभा चुनाव के बीच अडानी समूह के कथित मुनाफाखोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है !
FT की खबर के मुताबिक़ गौतम अदाणी की कंपनी ने दस साल पहले तमिलनाडु की बिजली कंपनी को दोयम दर्जे का कोयला बेचा. सौदा 6000 किलो कैलरी कोयला बेचने का था, लेकिन बेचा गया 3500 किलो कैलरी. ये कोयला इंडोनेशिया से $28/टन ख़रीदा और बेचा $91/टन.
अदाणी ग्रुप ने ख़बर का संज्ञान लेते हुए इसका खंडन किया है.
इस खबर को लेकर राहुल गांधी ने किया ट्वीट (एक्स) और पूछा कि इस खुले भ्रष्टाचार पर ED, CBI और IT को शांत करने के लिए कितने टैम्पो लगे !
इस खबर के बीच एक और पहलू सामने आया है. इस कोयले के इस्तेमाल से भयंकर प्रदूषण हुआ जिससे आम जनजीवन के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, देश में हर साल करीब 22 लाख लोग वायु प्रदूषण से मरते हैं.
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
केजरीवाल जेल से बाहर: