वक्फ विधेयक का परीक्षण करेगी ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमिटी

नई दिल्ली। वक्फ विधेयक लोकसभा में अटक गया है। एनडीए के सहयोगी घटक समीम भाई तेलुगू देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के विरोध के बाद इस बिल को जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के पास भेजने का निर्णय लिया गया है। आप जेपीसी की मंजूरी के बाद ही यह विधेयक आगे बढ़ पाएगा।
वक़्फ़ विधेयक 2024 को मोदी सरकार संसद की संयुक्त समिति को भेजने के लिए राज़ी हो गई है.
एक सांसद ने कहा कि पूर्ण बहुमत और गठबंधन की सरकार में यही अंतर होता है.
शायद टीडीपी और जेडीयू का दबाव रहा होगा. पूर्ण बहुमत वाली बीजेपी की सरकार होती तो कभी भी यह बिल संयुक्त समिति को नहीं भेजा जाता…
More Stories
कमिश्नर की टेक्निकल मजबूरी, पस्त हुए निवेशकों के हौसले:
पंचर बनाना सीख रहे प्राइमरी के बच्चे
चन्दौली से बिहार जा रही करोड़ो की शराब पकड़ी गई: