मुश्किल में मोदी सरकार
नई दिल्ली। मोदी सरकार उसे समय धर्म संकट में फंस गई जब उसके एनडीए में प्रमुख सहयोगी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की पार्टी राहुल गांधी की मांग का समर्थन करने लगे।
दरअसल लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी हटाए जाने कि राहुल गांधी की मांग को उचित मानते हुए तेलुगु देशम पार्टी सांसदों ने स्वास्थ बीमा पॉलिसी पर किसी भी जीएसटी को वापस लेने की मांग की। इतना ही नहीं जनसेना के मछली पटनम सांसद ने भी राहुल गांधी की मांग का समर्थन कर दिया। अपने ही एनडीए घटक द्वारा विरोध किए जाने पर सरकार मुश्किल में फस गयी। माना जा रहा है की इसी मुद्दे पर नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड भी सरकार के साथ नहीं है। स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर gst के मुद्दे पर केंद्र सरकार बुरी तरह घिर गई है। सरकार की दुविधा या है कि यदि वह स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पर जीएसटी हटाने की राहुल गांधी की मांग को स्वीकार कर लेते हैं तो जनता में राहुल गांधी का कद और बढ़ जाएगा और यदि हम मांग नहीं मानते हैं तो इस विधेयक बनाने में बड़ी मुश्किल आ सकती है और एनडीए घटक दलों की नाराजगी भी मोल लेनी पड़ेगी।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: