नई दिल्ली। लोकसभा में एक देश एक चुनाव के मुद्दे पर वोटिंग के दौरान सरकार के पक्ष में मात्र 269 मत पड़े जबकि विपक्ष में 198 मत पड़े। हालांकि यह बिल चर्चा के लिए लोकसभा में स्वीकार तो कर लिया गया लेकिन साथ ही साथ मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी बज गई। वोटिंग के बाद भारतीय जनता पार्टी खेमा काफी चिंतित है। चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि एनडीए के पास भारतीय जनता पार्टी के 244 सदस्यों के अलावा 58 अन्य सदस्यों का भी समर्थन हासिल है लेकिन आज वोटिंग के समय मात्र 269 मत ही जुटा पाई। दूसरी और विपक्ष में 198 मत पड़े यानी विपक्षी खेमे में भी 36 वोट कम पड़े। केंद्र सरकार के लिए यह मुसीबत इसलिए भी है कि उन्हें इस बिल को पास करने के लिए कम से कम 362 वोटो की जरूरत होगी। एनडीए के पास 302 वोट है लेकिन आज वोटिंग के दौरान मात्र 279 वोट ही पड़े। चिंता इंडिया ब्लॉक के लिए भी है क्योंकि उसके पास 234 की संख्या है लेकिन मात्र 198 वोट ही आज पड़े।
कुल मिलाकर एक देश एक चुनाव के लिए आवश्यक बहुमत जुटाना के लिए सरकार को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ेगा।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: