
प्रमुख पति डॉक्टर राकेश सिंह ने जताया संकल्प
आवास के लिए पात्रो की नई सूची तैयार करे जनप्रतिनिधि — डा.राकेश सिंह
———————-‘——-”
प्रधान मंत्री आवास योजना की पात्रता की नई सूची तैयार करने लिए शासन द्वारा निर्देशित होने के बाद वृहस्पतिवार को जिला विकास अधिकारी प्रभार बीडीओ लक्ष्मणपुर दवारा सभागार मे आयोजित ग्राम प्रधान बीडीसी व ग्राम पंचायत अधिकारी को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख पति डा.राकेश सिंह ने कहा कि शासन द्वारा आवास की नई सूची तैयार कर जल्द से जल्द ब्लाक के जिम्मेदारो को उपलब्ध करा दे जिससे इस योजना का लाभ लोगो को मिल सके उन्होने ग्राम प्रधान बीडीसी व ग्राम पंचायत अधिकारियो से पात्रता का ध्यान रखते हुए सूची तैयार करने के लिए प्रेरित किया है ।
More Stories
नमूना जांच के नाम पर रस्म अदायगी:
बीडीओ ने डीएम और सीडीओ को भी लपेटा:
भव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह – सीएम योगी