केंद्र सरकार पर जमकर बरसे प्रमोद तिवारी
लखनऊ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा है कि भाजपा के राज में मिलों तथा कारखानों में बंद ताले यूपी में उद्योग के क्षेत्र पर गहरा कुठाराघात है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के समय जो भी मिलें और कारखानों का शिलान्यास एवं उदघाटन हुआ था। बकौल प्रमोद तिवारी इन सभी मिलों व कारखानों में गैरकांग्रेसी भाजपा सरकार के चलते आज ताले लग गये हैं। कानपुर में लालइमली मिल को शुरू करने की भी भाजपा सरकार की घोषणा को उन्होनंे जुमलेबाजी करार दिया। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने हिमांचल प्रदेश में दैवीय आपदा के बावजूद केन्द्र सरकार द्वारा मदद न किये जाने को भेदभावपूर्ण कहा। उन्होनंे कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार हिमांचल प्रदेश में आर्थिक संकट को इसलिए नजरअंदाज कर रही है कि वहां कांग्रेस की सरकार निर्वाचित हुई है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि इससे भाजपा का विपक्ष शासित राज्यों के प्रति मदद के क्षेत्र में भी घटियापन ही प्रदर्शित हो रहा है। कोलकाता में प्रशिक्षु डाक्टर के साथ रेप तथा हत्या के मामले में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होनें कहा कि कोलकाता की इस दर्दनाक घटना की जांच सीबीआई कर रही है। उन्होनें कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में हो रही सीबीआई जांच विलम्बित है तो इसका जबाब देश को केन्द्र सरकार दे। उन्होनें कहा कि इस घटना के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए। वही उन्होने कहा कि भाजपा कोलकाता की इस घटना पर गैरजिम्मेदाराना राजनीतिकरण कर रही है। बतौर उदाहरण सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि महाराष्ट्र के बदलापुर तथा यूपी के फर्रूखाबाद एवं गाजियाबाद के साथ उत्तराखण्ड और हरियाणा में बर्बर महिला अत्याचार की घटनाओं पर आखिर भाजपा क्यों खामोशी ओढ़े हुए है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार मंहगाई तथा बेरोजगारी व भ्रष्टाचार से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ही गैरभाजपा सरकारों पर अलोकतांत्रिक हमले कर रही है। उन्होनें केन्द्र से सवाल दागा कि वह लगातार रूपये के अवमूल्यन तथा चीन एवं पाकिस्तान के क्षेत्र में सीमा सुरक्षा को लेकर क्यों चुप्पी साधे है। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार लोकसभा के चुनाव में खुद के बहुमत न होने की खीझ अर्थव्यवस्था की तबाही तथा अहम राष्ट्रीय मसलों पर गैरजबाबदेह हो उठी है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का बयान यहां मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से शुक्रवार को निर्गत हुआ है।
More Stories
बहराइच में थाना अध्यक्ष की पिटाई:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
प्रभात चन्द्र डिप्टी कार्मिक मुख्यालय, स्कंद सिंह बने जॉइंट मुख्यालय :