अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

एलायंस क्लब इंटरनेशनल किया वेलकम बिटिया अभियान का विस्तार:


प्रतापगढ़। राष्ट्रीय महिला समानता दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला महिला चिकित्सालय में एलायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोशन लाल उमरवैश्य के नेतृत्व में वेलकम बिटिया अभियान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के तहत जिला महिला अस्पताल में आज के दिन जन्मी बेटियों की मां को सम्मानित करते हुए क्लब ने अभियान को विस्तार रुप दिया। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत क्लब की ओर से आज जन्मी 14 बेटियों का प्रधान डाकघर में खाता खुलवाया उनके भविष्य को संवारने में कदम बढ़ाया। आयोजित कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि प्रधान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक संजय कुमार वर्मा रहे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सीएमएस रीना प्रसाद ने किया।
वेलकम बिटिया अभियान के आयोजक क्लब की इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि क्लब ने विगत 4 वर्ष पहले से वेलकम बिटिया अभियान की शुरुआत की थी। उसी के तहत आज शनिवार को ‘वेलकम बिटिया’ अभियान का विस्तार करते हुए क्लब के पदाधिकारियों ने जिला अस्पताल में आज जन्मीं 14 बेटियों की माता का सम्मान कर बेटियों का भविष्य सुनहरा रहे इसके लिए सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाने का कार्य किया है। इन सभी 14 बेटियों के खाते की धनराशि क्लब की ओर से अदाएगी की गई। समाजसेवी ने कहा कि यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा। क्लब यथासंभव जन्म लेने वाली बेटियों का अधिक से अधिक खाता खुलवाकर उनके भविष्य को सवारने का प्रयास करता रहेगा। इस दौरान उन्होंने प्रवर डाक अधीक्षक से प्रत्येक माह कैंप लगवाने का अनुरोध की। जिससे उक्त योजना का लाभ बेटियों को मिल सके। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद प्रवर अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज 14 खाते जन्मी बेटियों के नाम खुलवाकर एवं उनकी माता को सम्मानित क्लब ने अति सराहनीय कार्य करते हुए अन्य लोगों के लिए प्रेरणादायक साबित हुआ है। उन्होंने कहां की क्लब के डायरेक्टर रोशन लाल उमरवैश्य से प्रेरणा लेते हुए अन्य लोगों को भी मुहिम में शामिल होना चाहिए, जिससे बेटी और बेटा में कोई भी कभी भेद ना समझे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही महिला अस्पताल की सीएमएस रीना प्रसाद ने क्लब के अभियान में पूरा सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि क्लब के इस कार्य से जहां बेटियों का भविष्य संवरेगा वही उनकी माता को भी संबल प्रदान होगा। इतना ही नहीं परिवार कभी बेटियों को बोझ ना समझे क्योंकि आज बेटियां बेटों से कम नहीं है। अंत में सभी के प्रति क्लब की नार्थ जोन की एडवाइजर पूनम गुप्ता ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अमरीश कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, आदर्श कुमार, अजीत,विवेक कुमार, पूनम गुप्ता, सपना गुप्ता,सुनीता तिवारी, अशोक कुमारी,अनामिका केसरवानी,पिंकी गुप्ता,रेखा उमरवैश्य, अंजू तिवारी सहित तमाम लोग शामिल रहे।

About Author