32 अतिथियों की सूची में स्थान नहीं बना पाए अनिल राजा
संघ और भाजपा को करोड़ों रुपए की संपत्ति दान कर भी सम्मान से वंचित रह गए प्रतापगढ़ राज परिवार के वारिश
प्रतापगढ़। प्रधानमंत्री की बहु प्रचारित और बहु प्रतीक्षित चुनावी सभा आज जीआईसी मैदान पर हुई। प्रतापगढ़ भाजपा संगठन द्वारा प्रधानमंत्री की चुनावी रैली में 32 अतिथियों की सूची तैयार की गई थी। इस सूची में भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं के नाम शामिल थे लेकिन इस सूची में प्रतापगढ़ जनपद के राजा अनिल प्रताप सिंह का नाम नहीं था। अनिल राजा को निमंत्रण न मिलाना अपने आप में काफी हैरान करने वाली बात है ऐसा इसलिए है कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखी। प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मुख्यालय के लिए जहां उन्होंने अपनी करोड़ की बेश कीमती जमीन दान की वही अपनी रियासत के प्रयागराज और मिर्जापुर में भी कई संपत्तियां भारतीय जनता पार्टी और संघ को समर्पित किया। उन्हें लोकसभा और विधानसभा टिकट देने की चर्चा हो रही थी लेकिन यह प्रतापगढ़ राज्य परिवार का एक दुर्भाग्य है कि उन्हें बड़े मंचों पर निमंत्रण तक नहीं दिया जा रहा।
अनिल राजा के साथ या बेरुखी इसलिए भी समझ से परे है क्योंकि प्रतापगढ़ जनपद में सोमवंशी क्षत्रियों की अच्छी खासी तादात है।
राजा भैया से भी चल रही है भाजपा की अदावत
इससे पहले प्रतापगढ़ की एक अन्य महत्वपूर्ण रियासत भदरी और वेंती के राजा भैया जो की सात बार से विधायक हैं और जनसत्ता दल नाम के राजनीतिक संगठन के सुप्रीमो है उनसे राज्यसभा में भाजपा ने समर्थन ले लिया लेकिन कौशांबी या प्रतापगढ़ सीट पर उनसे गठबंधन के वादों से मुकर गई इसके बाद राजा भैया ने भी भारतीय जनता पार्टी से दूरी बना ली है।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: