
प्रतापगढ़। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 में अब लूट नहीं डकैती पड़ने लगी है। ताजा मामला लक्ष्मणपुर ब्लॉक के सराय आना देव का है जहां सराय आना देव से खानदेव सड़क जिसकी पीसी एक सप्ताह पहले हुई थी सारी गिट्टियां उखड़ने लगी है। यह सड़क अब चलने लायक नहीं रह गई है। सड़क में रेत बजरी और गिट्टी उखड़कर गड्ढा हो गया है। बताया जा रहा है कि इस सड़क पर रोलर और डामरीकरण का काम ठीक से नहीं कराया गया था। यह सड़क भी अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह के एक नजदीकी की फर्म पर कराया गया। इस तरह के सड़क निर्माण से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बदनामी हो रही है वहीं अधिशासी अभियंता अपनी तिजोरी भरने में व्यस्त है। इसके पहले भी मांधाता में बृजमोहन सिंह ने एक बड़ा खेल किया था 1482000 का अनुबंध पत्र किसी और ठेकेदार की फर्म पर तैयार हुआ और भुगतान किसी और ठेकेदार को कर दिया गया। बृजमोहन सिंह के घपले और घोटाले शासन स्तर पर सुर्खियां बटोर रहे हैं।




More Stories
कोनिया पुल पर शराब के नशे में भिड़े युवक, जिम्मेदारी से भाग रहे आबकारी अधिकारी
आबकारी राजस्व लक्ष्य में पिछड़ने वाले जिलों पर गाज गिरनी तय, प्रयागराज समेत कई जनपदों के डीईओ पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई:
आबकारी पॉलिसी पर आज बड़ी बैठक — मंत्री नितिन अग्रवाल की अध्यक्षता में मंथन, लाइसेंस फीस में बढ़ोतरी के संकेत