गोरखपुर में प्रवर्तन की महिला इंस्पेक्टर को दिलाया आईजीएल डिस्टलरी में अतिरिक्त चार्ज:

प्रयागराज। सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक मुबारक अली आबकारी महकमें की बदनामी का कारण बना हुआ है।
मुबारक अली का अब एक और कारनामा सामने आया है। पता चला है कि गोरखपुर में प्रवर्तन में तैनात महिला आबकारी निरीक्षक सीता सिंह मुबारक अली की बदौलत आईजीएल डिस्टलरी में आडिशनल चार्ज पाने में सफल हो गयी। सीता सिंह मूल रुप से गोरखपुर की ही रहने वाली है। नियमानुसार मूल जनपद में तैनाती नहीं हो सकती लेकिन मुबारक अली ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यह संभव कर दिया। देखना है डिप्टी कार्मिक इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हैं या नही।
More Stories
एक और बैंक घोटाला
डीपीआरओ ने किया जांच में खेल:
भारतीय अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका: