पूछा कहां है अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस:
मिर्जापुर। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल उसे समय पुलिस प्रशासन पर फट पड़ी जब उन्हें यह जानकारी दी गई कि एक व्यक्ति के घर में घुसकर दबंगों ने जबरन शराब पी और उसकी नाबालिक लड़की को दिनदहाड़े उठा उठा कर ले जाने लगे मना करने पर मारपीट कर लड़की के पिता की हड्डियां पसलियां तोड़ दी बावजूद इसके ना तो पीड़ित लड़की बयान हुआ और हुआ और ना ही आरोपियों की कोई धर पकड़ हुई। अनुप्रिया पटेल ने अधिकारियों की मौजूदगी में जमकर लाकर लगाते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस कहां है। दिनदहाड़े लड़की को उठाया जा रहा है रेप किया जा रहा है और कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अनुप्रिया पटेल के तेवर के बाद अधिकारी काफी परेशान नजर आए। बार-बार सफाई दे रहे थे लेकिन अनुप्रिया पटेल कुछ सुनने को तैयार नहीं थी। एक अधिकारी ने जब कहा की कार्रवाई होगी तो अनुप्रिया ने पलट कर पूछा कि अभी तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई जिसका कोई जवाब नहीं दिया जा सका।
अनुप्रिया पटेल ने पुलिस अधीक्षक और डीएम की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि मिर्जापुर में गुंडागर्दी चरम पर है और आप लोग हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।
इतना ही नहीं उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार के दावे पर कि अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है पर तंज करते हुए कहा कि क्या यही जीरो टॉलरेंस है। अनुप्रिया पटेल के तेवर से भाजपा सख्ते में है उसे लगता है कि विपक्ष यूपी में खराब कानून व्यवस्था को मुद्दा बना रहा है ऐसे में भाजपा की ही सहयोगी अपना दल एस भी अगर विपक्ष की भाषा बोलने लगेगा तो कल होने वाले उपचुनाव पर न केवल मिर्जापुर के मझवा सीट पर बल्कि सभी 9 विधानसभा उपचुनाव पर बुरा असर पड़ सकता है इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे जैसे नारे भी बे असर हो सकते हैं।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: