
प्रतापगढ़।आशीष श्रीवास्तव जी को पुनः भा ज पा का जिला अध्यक्ष मनोनीत किये जाने वह व्यक्तिगत रूप से संकट मोचन धाम कलेक्ट्री कचेहरी प्रतापगढ़ आये और हनुमान जी का पूजन व आरती कर प्रसाद ग्रहण किया तद उपरांत वरिष्ठ अधिवक्तागण रोहित शुक्ला पूर्व अध्यक्ष जूनियर बार प्रतापगढ़,मुक्कू ओझा प्रदेश अध्यक्ष रूलर्स बार,जे पी मिश्रा पूर्व महामंत्री जूनियर बार प्रतापगढ़, वरिष्ठ अधिवक्ता विजय श्रीवास्तव,प्रमोद तिवारी एडवोकेट, अंकित श्रीवास्तव,जितेंद्र सिंह,अवनीश प्रताप सिंह@गुड्डू, विजयकांत मिश्रा,विनय सिंह, अनुपम श्रीवास्तव,पंकज सिंह,लल्लू सिंह उर्फ गौतम आदि लोंगों द्वारा श्री हनुमान जी व शिव दरबार की प्रतिमा तथा अंग वस्त्रम, बुग्गे आदि देकर सम्मानित किया गया।
More Stories
हरियाणा से बिहार जा रही तस्करी की शराब की बड़ी खेप लखनऊ में पकड़ी गई
आबकारी विभाग में शोषण के नए युग की शुरुआत:
आबकारी मुख्यालय में घमासान: निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी पर गंभीर आरोप, अवध भूमि न्यूज़ को भी बनाया निशाना, मंत्री तक पहुंचा मामला: