प्रयागराज। सेंथिल पांडियन सी वैसे तो बहुत ही सख्त तेवर के अधिकारी माने जाते हैं लेकिन उनके कुछ फैसले उनके व्यक्तित्व पर गंभीर सवाल खड़े करते हैं। ताजा मामला मऊ जिले का है जहां सहायक आबकारी आयुक्त जगजीवन प्रसाद पर अनूप जातियों से अवैध वसूली के गंभीर आरोप की पुष्टि के बाद आबकारी आयुक्त ने निलंबित करने के बाजाय मुख्यालय से अटैच कर दिया जबकि इस तरह के प्रकरण में कई अधिकारियों को वर्षों से निलंबित रखा गया है। विभाग में आबकारी आयुक्त के इस रवैया और व्यवहार की काफी चर्चा है।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: