विपक्ष के मत विभाजन की मांग खारिज कर ध्वनिमत से ओम बिरला को किया निर्वाचित

नई दिल्ली। प्रोटेम स्पीकर महताब भरतरी पर जिस बात का आरोप लग रहा था वही हुआ उन्होंने पक्षपात करते हुए विपक्ष द्वारा मत विभाजन की मांग को अनसुना करते हुए ध्वनि मत से ओम बिरला को निर्वाचित घोषित किया। दीपक चेन्नई इस पर जोरदार आपत्ति जताई लेकिन इस आपत्ति पर उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया।
सरकार को भाजपा के सांसदों पर भरोसा नहीं
जानकार सूत्रों का मानना है कि सरकार को विपक्ष से ज्यादा खतरा भारतीय जनता पार्टी के अपने सांसदों से था। उसे लगता था कि मत विभाजन के समय प्रधानमंत्री मोदी को ना पसंद करने वाले कुछ सांसद क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं और ऐसे में यदि विपक्ष का प्रत्याशी जीत के करीब भी पहुंच जाता तो सरकार की भारी फजीहत होती। ऐसी स्थिति से बचने के लिए सरकार के दबाव में प्रोटीन स्पीकर महताब भरतरी में मत विभाजन के विपक्ष के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
More Stories
श्रमिक बस्ती पर पीएसी अवैध कब्जे के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट:
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी:
कलेक्शन सेंटर से ही शुरू हो जाती है गांजा तस्करी: