प्रतापगढ़। गोकुल में भगवान कृष्ण के जन्म के बाद पूरे देश में उनकी छठी और बरही मनाई गई। इसी क्रम में जनपद के चिलबिला स्थित पौराणिक हनुमान मंदिर में भी लड्डू गोपाल की बरही उत्सव मनाया गया।

कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ समाजसेवी रोशन लाल उमर वैश्य ने बताया कि क्षेत्र वासियों के सहयोग से यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जी की कृपा से लड्डू गोपाल यहां विराजते हैं और भक्तों को कृतार्थ करते हैं। कार्यक्रम में ब्रह्म भोज के साथ ही वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाजार वीडियो के अलावा क्षेत्र वासियों ने भी बड़ी संख्या में सहभागिता की।

More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :