नहीं पड रहे फॉर्म विभाग परेशान:

लखनऊ। आबकारी विभाग की लॉटरी फेल होती दिखाई दे रही है। आज अंतिम तारीख है और अभी तक विभाग का राजस्व एक हजार करोड़ से भी कम है। परेशान आबकारी विभाग ने लॉटरी के तारीख 1 दिन और बढ़ा दी है मतलब अब दुकानों के लिए लॉटरी 28 फरवरी तक खुली रहेगी।

विभाग को लॉटरी के तारीख 1 दिन और आगे इसलिए आगे बढ़ानी पड़ी है क्योंकि पहले चरण की लॉटरी में आधे से ज्यादा दुकान जो घाटे में है उनके छूटने की आशंका बढ़ गई है। इस बीच खबर मिली है कि अकेले लखनऊ में 100 से ज्यादा दुकानों पर सिंगल फॉर्म होने की वजह से टास्क फोर्स के अधिकारी अपने नजदीकी शराब कारोबारी को फार्म डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं यहां तक की पैसा भी देने को तैयार है।
लॉटरी में अव्यवस्था से मुख्यमंत्री नाराज:
लॉटरी में अराजकता अव्यवस्था की शिकायत अब मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लॉटरी की सिफारिश करने वाली प्रमुख सचिव बिना कुमारी मीणा को मुख्यमंत्री से कड़ी फटकार मिली है। माना जा रहा है कि यदि व्यवस्थापन सकुशल नहीं हुआ तो प्रमुख सचिव और कमिश्नर पर गाज गिरेगी।
More Stories
हरियाणा से बिहार जा रही तस्करी की शराब की बड़ी खेप लखनऊ में पकड़ी गई
आबकारी विभाग में शोषण के नए युग की शुरुआत:
आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी का व्हाट्सएप चैट वायरल, अवध भूमि न्यूज़ के खिलाफ बड़ी साजिश का खुलासा: