लखनऊ। भाजपा के 3 दर्जन से ज्यादा भाजपा जिलाध्यक्षों के बदले जाने की चर्चा है। कहा जा रहा है कि प्रतापगढ़ समेत 40 जिलो में आज नए अध्यक्षो की घोषणा हो सकती है। इसको लेकर लखनऊ में बड़ी बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में चल रही है। इस बैहक मे सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष भी बुलाये गए है।
कहां जा रहा है कि ऐसे तमाम जिला अध्यक्षों को हटाया जाएगा जनकी नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में समीक्षा के दौरान शिकायत मिली हैं। फिलहाल सब की निगाहें पर टिकी हुई हैं जहां देर शाम सूची जारी होने की संभावना है।
More Stories
एकनाथ की हालत गंभीर:
खबर का असर: ईएनए घोटाले में बड़ी कार्रवाई:
गोंडा में हजारों करोड़ का शराब घोटाला: बिना लैब टेस्ट किसने दी बॉटलिंग की इजाजत: