अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

मेरठ में पत्नी को गोली से उड़ाना चाहता था भाजपा नेता , पत्नी ने की तमंचा छीनने की कोशिश : गोली भाजपा नेता के सीने में लगी और मौके पर ही मौत हो गई मौत

मेरठ। शराब पीकर घंटों तक पत्नी को टॉर्चर करने के बाद भाजपा नेता तमंचा लोड कर पत्नी को गोली मारने वाला था तभी दोनों में हाथापाई हो गई और तमंचे से चली गोली भाजपा नेता को लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौत से पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें भाजपा नेता निशांक गर्ग अपनी पत्नी के बाल काट रहा है।

पत्नी ने अपने बयान में बताया कि निशांत गर्ग आए दिन शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था और उस दिन तमंचे से उसे उड़ाना चाहता था जान बचाने के लिए उसने तमंचा छीनने की कोशिश की इसी दौरान गोली चली और उसके सीने में जा लगी। पत्नी के मुताबिक मौत के बाद वह डर गई और बच्चों को लेकर मायके चली गई। घटना में प्रयुक्त तमंचे को भी पत्नी ने ही पुलिस को बरामद करवाया।

निशांत गर्ग भाजपा युवा मोर्चा का क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी था।

About Author