लोकसभा चुनाव में बहुमत नहीं मिलने से भाजपा चिंतित:
भाजपा 2 सितंबर को शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के लिए 31 अगस्त को हर बूथ पर पहुंचेगी। पार्टी ने यूपी में इसके लिए 27,500 शक्ति केंद्र सहयोगी तैयार किए हैं। ये सहयोगी सभी शक्ति केंद्रों के साथ एक से दो बूथ पर 31 अगस्त को पहुंचेंगे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर बाशित अली ने बताया कि पार्टी तीन तलाक पीड़ित महिलाओं के साथ, मौलाना, इंजिनियर, मुस्लिम लाभार्थियों को भी अपने साथ जोड़ने जा रही है। इस अभियान में इन पर खास फोकस रहेगा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुसलमान भाजपा को ब्लॉक करने की जगह फॉलो करें। उन्होंने कहा कि सामंती सुलतानों के तथाकथित सेक्युलर सिंडीकेट के दुष्प्रचार से पैदा भय-भ्रम के चलते एक राष्ट्रीय राष्ट्रवादी राजनैतिक दल के साथ अस्पृश्यता और असहिष्णुता के रवैये को भरोसे में बदलना ही वक्त की मांग है।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: