नई दिल्ली। बाबा रामदेव और उनकी पतंजलि एक बार फिर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। दिल्ली की एक अदालत में पतंजलि और बाबा रामदेव के खिलाफ एक याचिका दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि पतंजलि द्वारा निर्मित समुद्री फैन नामक जीव की हड्डियों के चूर्ण मिलाये गए हैं जबकि दिव्य कांति मंजन पर ग्रीन यानी वेजीटेरियन प्रॉपर्टी का साइन दिया गया है। ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पतंजलि और बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है जिसकी अगली सुनवाई 23 सितंबर को तय की गई है।
More Stories
स्विट्जरलैंड ने फ्रीज किए अडानी के 26 अरब रुपए:
अर्मेनिया की युवा संसद में छा गए सांसद अमर पाल मौर्य:
फंस गया आबकारी विभाग: