लखनऊ। वही हुआ जिसका डर था। आखिरकार आबकारी विभाग का झूठा राजस्व आंकड़ा पकड़ा गया। विभाग द्वारा मात्र 229 फाइल ही लेखा परीक्षा के लिए सीएजी को दी गई इन फाइलों में 1276 करोड़ रुपए के गोलमाल की पुष्टि हो गई है।
कैग ने अपनी रिपोर्ट में आबकारी आयुक्त कार्यालय पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त कार्यालय और रेड को खेतान के रामपुर डिस्टलरी ने मिलकर 1276 करोड रुपए का घपला किया है। सीएजी के मुताबिक यह घपला निर्माण सामग्रियों में धांधली के रूप में सामने आया है।
सहायक आबकारी आयुक्त और ज्वाइंट डायरेक्टर जोगिंदर सिंह सवालों के घेरे में:
Liquor Scam : शराब के धंधे में हुआ बड़ा खेल; सरकार को लगाया गया 1276 करोड़ का चूना
वर्ष 2013-14 से 2019-20 की अवधि के दौरान इससे सरकार को 1078.09 करोड़ रुपये की हानि हुई है। सहायक आबकारी आयुक्त और रेडिको खेतान लिमिटेड रामपुर के कार्यालय के लेखापरीक्षा के दौरान सीएजी ने पाया कि शराब के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री शीरा ग्रेन एवं बारले माल्ट से संबंधित आंकड़ों को कम करके दर्शाया गया है।
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : प्रदेश सरकार के लिए बड़ा राजस्व जुटाने वाले आबकारी विभाग की कार्यशैली हिसाब-किताब मानकों पर सरकार को झटका दे रही है। अब नियंत्रक-महालेखा परीक्षक (सीएजी) की पड़ताल में यह तथ्य स्पष्ट उजागर हुए हैं। लाइसेंस शुल्क व ब्याज की कम वसूली और इनपुट आबकारी सामग्री के उपभोग की मात्र कम आंके जाने से 1276 करोड़ रुपये के राजस्व की क्षति राज्य सरकार को पहुंची है।
▶️सीएजी ने अपनी पड़ताल में बिंदुवार अनियमितताओं को उजागर करते हुए सरकार को वसूली के लिए कड़े कदम उठाने का सुझाव दिया है। साथ ही इस कार्य में लिप्त अधिकारियों पर कार्रवाई की भी अपेक्षा की है। आबकारी विभाग के राजस्व क्षति का बड़ा कारण इनपुट आबकारी सामग्री के उपभोग की मात्र को कम आंकना बना है।
▶️वर्ष 2013-14 से 2019-20 की अवधि के दौरान इससे सरकार को 1078.09 करोड़ रुपये की हानि हुई है। सहायक आबकारी आयुक्त और रेडिको खेतान लिमिटेड रामपुर के कार्यालय के लेखापरीक्षा के दौरान सीएजी ने पाया कि शराब के निर्माण के लिए उपयोग की जाने वाली सामग्री शीरा, ग्रेन एवं बारले माल्ट से संबंधित आंकड़ों को कम करके दर्शाया गया है। जब इनका मिलान आयकर विभाग के वैधानिक रिटर्न के माध्यम से प्रस्तुत किए गए आंकड़ों से किया गया तो काफी अंतर आया।
▶️प्रयुक्त सामग्री में पाई गई विसंगतियों से यह स्पष्ट हुआ कि इनपुट के उपभोग को आबकारी विभाग में कम करके बताया गया है, जिससे सीधे तौर पर 595.75 करोड़ रुपये की क्षति हुई है।
▶️इस पर 482.34 करोड़ रुपये का ब्याज भी लिया जाना था। क्योंकि विभाग की नीति के तहत राजस्व का भुगतान तीन माह तक न किए जाने पर 18 प्रतिशत की दर से ब्याज वसूलने का प्रविधान है। परिणाम स्वरूप सरकार को 1078 करोड़ रुपये के राजस्व का सीधा नुकसान हुआ है। वहीं, लाइसेंस शुल्क और ब्याज की वसूली न किए जाने से जुड़े 2508 अन्य मामलों के कारण सरकार को 164 करोड़ का नुकसान हुआ है। —
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: