अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज: पुलिस की छापेमारी जारी

लखनऊ। रामचरितमानस पर विवादित टिप्पणी करने वाले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य समेत 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। ताजा जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह पर द्रव्य दे रही है।

इसके पहले कल ओबीसी मोर्चा ने रामचरितमानस की प्रतियां जलाई थी और स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन किया था। वीडियो में दिख रहे हो ओबीसी मोर्चा समेत 10 लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

मैं अपने बयान पर कायम – स्वामी प्रसाद मौर्य

इस बीच स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने बयान पर कायम है। उन्होंने कहा कि मानस कि जिस चौपाई का उन्होंने विरोध किया है वह पूरी तरह से दलित स्त्री विरोधी है और वह इसका विरोध जारी रखेंगे जब तक यह चौपाई संशोधित नहीं हो जाती।

About Author

You may have missed