जिला कलेक्ट्रेट के मरम्मत कार्य के टेंडर में हुआ खेल:

प्रतापगढ़। लोक निर्माण विभाग खंड 2 का एक और कारनामा सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक जिला अधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मरम्मत कार्य हेतु टेंडर जारी किया गया। इसी निविदा के लिए तीन फर्मो ने ऑनलाइन बोली लगाई। अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह की कथित रूप से साझेदारी वाली फार्म विधि इंटरप्राइजेज ने एस्टीमेट के सापेक्ष 50% निम्न स्तर पर बोली लगाई और क्वालीफाई हो गई।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय के रखरखाव मद से मरम्मत कार्य हेतु कुल 226000 मूल्य के लिए लोक निर्माण खंड 2 को कार्यदायी संस्था के रूप में चयनित किया गया। निर्माण खंड 2 द्वारा इसी कार्य के लिए टेंडर जारी किया गया। सबसे कम बोली लगाने वाली विधि इंटरप्राइजेज बोली जीतने में सफल हुई । 226000 के सापेक्ष 112000 की सबसे कम बोली लगाकर निविदा हासिल कर ली लेकिन विभाग ने अवशेष 114000 जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट कार्यालय को वापस ही नहीं किया। ऐसा लगता है कि इस टेंडर में खेल कर धनराशि हड़प लेने की साजिश रची जा रही है।

More Stories
आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन:
आतंकी हमला सुरक्षा कर्मियों की नाकामी या साजिश:
नड्डा का कार्यकाल समाप्त: