बरेली। उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री पशुधन विकास धर्मपाल सिंह ने कहा है कि सपा की सरकार में लोगों को गाय और गोवंश की चिंता रहती थी लेकिन हमारी सरकार में अब गाय और गोवंश स्वच्छंद विचरण कर सकते हैं। गोवंश को देखकर कसाई कांपरहे हैं। दरअसल मंत्री आज बरेली के दौरे पर थे जहां आवारा जानवरों से परेशान किसानों ने उनके काफिले में बड़ी संख्या में आवारा जानवरों के साथ पहुंचे और मंत्री को अपना काफिला रोक कर उनकी बातें सुनना पड़ा। आक्रोशित किसानों ने मंत्री जी को खरी-खरी सुनाई। एक युवक से लगातार प्रश्न पूछने पर इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने अधिकारियों से उसका नाम और पता नोट करने का आदेश दे दिया।
बाद में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह विपक्ष की साजिश है। जानबूझकर मेरे काफिले में जानवर लेकर आ गए हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि विरोध करने वाले हमारे लोग हैं । हम इन्हें समझाएंगे।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: