अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

करोड़ों का तारकोल भी हजम कर गए:

निर्माण खंड 2 का एक और कारनामा सामने आया:

प्रतापगढ़। लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड 2 में नित्य नए घोटाले का खुलासा हो रहा है। अब जानकारी मिल रही है कि 2021-22 में तारकोल खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। बताया जा रहा है कि कोरोना के पहले करीब 3 करोड रुपए के

तारकोल की खरीद के लिए इंडियन ऑयल को  भुगतान किया गया लेकिन बाद में खरीद आदेश को निरस्त कर भुगतान वापस ले लिया गया। यह भी पता चला है कि उक्त धनराशि में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह ने अपने नजदीकी एक ठेकेदार की फर्म पर भुगतान किया इस तरह से करीब 2 करोड़ का भुगतान उन्होंने कई खातों में करके बंदर बांट कर लिया। इस मामले की जब शिकायत होने लगी और दबाव बना तो पता चला कि एक करोड रुपए शासन को वापस किया गया। इस खेल में वर्तमान अधीक्षण अभियंता भी शामिल बताया जा रहे हैं। यदि तारकोल खरीद की शासन स्तर से जांच हो तो बहुत बड़ा घोटाला सामने आ सकता है।

बताया जा रहा है कि तारकोल फंड की धनराशि अधिशासी अभियंता ने डिपॉजिट फंड में कर लिया और बाद में इस फंड को एटीएम की तरह इस्तेमाल किया।

इस पूरे प्रकरण में अधिशासी अभियंता की भूमिका सवालों के घेरे में है अगर इस प्रकरण की जांच होगी तो पूरे घोटाले का पैटर्न ही सामने आ जाएगा।

About Author