अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जय श्रीराम ना बोलने पर दलित किशोर की पिटाई:

कई छात्रों ने तब तक पीटा जब तक कि पीड़ित छात्रा ने जय श्री राम का उद्घोष नहीं किया:

उत्तर प्रदेश में कानपुर में सोलह साल के दलित छात्र से मारपीट और जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने के लिए मजबूर करने का मामला सामने आया है. ये घटना जनपद के सेन पश्चिम पारा क्षेत्र की है, जहां हाईस्कूल में पढ़ने वाले छात्र पर उसके साथ पढ़ने वाले अन्य छात्रों ने मिलकर हमला किया. पुलिस ने इस मामले एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है.

एसीपी ने कहा कि आरोप है कि उन्होंने उसके साथ यह हरकत इसलिये की क्योंकि उन्होंने उसके ‘इंस्टाग्राम स्टेटस’ पर भीमराव आंबेडकर की तस्वीरें देखी थीं. रंजीत कुमार ने कहा कि दलित लड़के को बाद में ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर किया गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित ने रविवार को सेन-पश्चिम पारा थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई.

About Author