अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सरकार गठन में गतिरोध:

आज सरकार बनाने का दावा नहीं करेंगे प्रधानमंत्री मोदी:

नई दिल्ली। एनडीए के अहम सहयोगी चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार की ओर से केंद्र सरकार में कई अहम विभागों की मांग करने तथा लोकसभा स्पीकर का पद पर तेलुगु देशम पार्टी द्वारा दावा करने के बाद सरकार के गठन में गतिरोध पैदा हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार बनाने का दावा नहीं पेश करेंगे। कहां जा रहा है कि 7 जून को एनडीए की फिर से बैठक होगी और उसमें न्यूनतम साझा कार्यक्रम और कैबिनेट विभागों के बंटवारे की रूपरेखा तय होने के बाद ही सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

मिली जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार ने जहां कृषि रेल और वित्त मंत्रालय जैसे अहम विभागों की मांग की है। वही तेलुगू देशम पार्टी द्वारा लोकसभा स्पीकर समेत गृह मंत्रालय शहरी विकास मंत्रालय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा दूरसंचार मंत्रालय जैसे बड़े विभागों की मांग की है। सूत्रों की बात पर यकीन करें तो तेलुगु देशम पार्टी और जनता दल यूनाइटेड की ओर से कहा गया है कि जब तक कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय नहीं हो जाते वह सरकार के गठन के लिए आगे नहीं बढ़ेंगे। दो हम सहयोगियों के इस रुख के बाद फिलहाल बीजेपी आज सरकार बनाने का दवा नहीं पेश कर रही है।

About Author