पूर्व प्रमुख सचिव को गाड़ी ड्राइवर और स्टाफ की सुविधा अभी दी जा रही हैं:
हो रहा है लाखों का प्रति महीने खर्च:
लखनऊ। चीनी आबकारी और गन्ना विभाग के पूर्व प्रमुख सचिव संजय भूस रेड्डी की सेवा में आबकारी और गन्ना विभाग अब भी समर्पित है। आबकारी मुख्यालय के कार्मिक में तैनात एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि इनोवा गाड़ी उप70AG 1735 जो कि डिप्टी कार्मिक के नाम पर तैनात है इस गाड़ी का ड्राइवर वृंदावन है जिसकी नियुक्ति आबकारी विभाग में है लेकिन फिलहाल यह पूर्व प्रमुख सचिव की सेवा में है ।इसका इस्तेमाल पूर्व प्रमुख सचिव संजय भुस रेड्डी कर रहे हैं। अधिकारी के माने तो इस गाड़ी का हर महीने लाखों का खर्च आबकारी विभाग उठा रहा है।
यह भी कहा जा रहा है कि शासन की बहुत सी पत्रावली का निस्तारण अभी भी संजय भुसरेड्डी के निर्देशानुसार हो रहा है। हाल ही में शासन द्वारा अधिकारियों की जो भी सुनवाई हो रही है मैं जिसे भी राहत मिल रही है वहां संजय भुस रेड्डी का खास ही होता है।
आबकारी विभाग में पूर्व प्रमुख सचिव का जलवा हैरान और परेशान करने वाला है। वर्तमान प्रमुख सचिव की हैसियत अब केवल रबर स्टैंप जैसी है। कार्मिक विभाग के अधिकारी की माने तो विशेष सचिव दिव्य प्रकाश गिरी स्वयं वर्तमान प्रमुख सचिव के बजाय पूर्व प्रमुख सचिव के निर्देशों का पालन करते हैं।
More Stories
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार:
नगर पालिका की दुकानदारों को चेतावनी: