दलित और पिछड़ों के मसीहा है राजा भैया
प्रतापगढ़। कुंडा में राजा भैया पर अनुप्रिया पटेल के आपत्तिजनक टिप्पणी पर जिला पंचायत अध्यक्ष माधुरी पटेल ने पलटवार किया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि राजा भैया दलित और पिछड़ों के मसीहा हैं। हमारे जैसे गरीब और कमजोर परिवार से आने वाली महिला को उन्होंने जिले की सबसे बड़ी कुर्सी दे दी। इससे पहले इस कुर्सी पर बिंदेश्वरी प्रसाद पटेल और उमाशंकर यादव भी बैठ चुके हैं या सब राजा भैया की कृपा से हो पाया है। राजा भैया ने वर्तमान में बाबागंज विधानसभा से बेहद ही साधारण से दलित परिवार से आने वाले पहले रामनाथ सरोज और फिर उनके बेटे विनोद सरोज को विधायक बनाया। इसी तरह उन्होंने बेहद ही साधारण से कार्यकर्ता को कभी ब्लॉक प्रमुख बनाया तो कभी कहीं और मौका दिया।
माधुरी पटेल ने अनुप्रिया पटेल के बयान को ओछा बताया कहां उन्हें राजा भैया के बारे में बिना जाने समझे कुछ भी नहीं बोलना चाहिए था।
इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मुक्कू ओझा एडवोकेट सहित जनसत्ता दल के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: