अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

देशद्रोह के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तार

वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। उन पर आरोप है कि बिना अनुमति पेंटागन से बहुत सारे रक्षा से जुड़े हुए गोपनीय दस्तावेज अपने साथ लेकर चले गए। इन दस्तावेजों में अमेरिकी सैनिक बलों की गोपनीय रणनीति और भविष्य में अमेरिकी सेना के ऑपरेशन से जुड़े दस्तावेज भी शामिल हैं

दरअसल मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि गोपनीय दस्तावेज के मामले में वह निर्दोष हैं. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति मियामी पहुंचे, जहां उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. बता दें कि आपराधिक मामले में संघीय जज के सामने पेश होने वाले डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं.

About Author

You may have missed