ओवर रेटिंग डाइल्यूशन और शराब तस्करी रोकने में नाकाम जिलों के सहायक आबकारी आयुक्तों पर गिर सकती है गाज:
लखनऊ। आबकारी विभाग की प्रमुख सचिव बीना कुमारी मीणा को अब आबकारी विभाग के ईआईबी पर भरोसा नहीं रहा है। उन्होंने पूर्वांचल के कई जनपदों में डालूशन ओवर रेटिंग और शराब तस्करी पर नजर रखने के लिए एसआईटी गठित की थी जिसकी रिपोर्ट में पूर्वांचल के आठ जनपदों में ओवर रेटिंग डाइल्यूशन और तस्करी रोकने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं इतना ही नहीं इस जनपद में तैनात सहायक आबकारी आयुक्तों की मिली भगत भी पाई गई है। एसआईटी की रिपोर्ट के बाद इन जनपदों में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त और कई निरीक्षकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों की माने तो इन जनपदों में गोरखपुर लखनऊ प्रयागराज सोनभद्र बलिया प्रतापगढ़ गोंडा और गाज़ीपुर जैसे जनपद भी शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इन जनपदों में जिला अधिकारी स्तर से ओवर रेटिंग डाइल्यूशन और शराब तस्करी पर नजर रखने को कहा गया था जिसमें इन जनपदों में तैनात जिला आबकारी अधिकारियों की कारगुजारी सामने आई है।
मंगलवार की साप्ताहिक समीक्षा में बुलंदशहर और हापुड़ के सहायक आबकारी आयुक्त को प्रमुख सचिव की ओर से कड़ी चेतावनी भी जारी की गई है। प्रमुख सचिव के रडार पर आगरा के जिला आबकारी अधिकारी भी हैं जहां हाल ही में ओवर रेटिंग और शराब तस्करी की शिकायतें पूरे प्रदेश में छाई रही यहां पर बड़ी कार्रवाई के आसार हैं।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: