दैनिक भास्कर पर दबाव डालकर हटवाया सर्वे रिपोर्ट:

नई दिल्ली । चुनाव आयोग और भारतीय जनता पार्टी का नजदीकी रिश्ता फिर उजागर हो गया है। खबर के मुताबिक दैनिक भास्कर ने एक आकलन के आधार पर रिपोर्ट प्रकाशित की की भाजपा की सरकार हरियाणा में जा रही है और कांग्रेस बहुमत के साथ सरकार में आ रही है। यह रिपोर्ट न केवल भाजपा को बल्कि चुनाव आयोग को भी नागवार गुजरी। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की इसके बाद चुनाव आयोग की ओर से दैनिक भास्कर से रिपोर्ट पर स्पष्टीकरण मांगा गया। दैनिक भास्कर ने कहा कि यह ओपिनियन पोल नहीं है बल्कि एक आकलन है। बावजूद इसके चुनाव आयोग ने इसे हटाने को कहा रिपोर्ट नहीं हटाने की स्थिति में कार्रवाई की चेतावनी दी इसके बाद विवश होकर दैनिक भास्कर को यह रिपोर्ट हटानी पड़ी लेकिन तब तक यह रिपोर्ट पूरे हरियाणा में वायरल हो चुकी थी। चुनाव आयोग के इस रुख के बाद एक बार फिर सवाल उठने लगा है कि क्या वास्तव में चुनाव आयोग भाजपा के लिए चिंतित रहता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि जब भाजपा शासित राज्यों में विपक्ष की ओर से कोई शिकायत की जाती है तो चुनाव आयोग उसकी अनुसूनी कर देता है वहीं भाजपा की प्रत्येक शिकायतों पर वह कार्रवाई करता है।
More Stories
अजीत सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के अध्यक्ष:
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव से जवाब तलब:
भाजपा को मिले 5000 करोड़: