
प्रयागराज। महाकुंभ में आज एक बार फिर आग लग गई और कई टेंट जलकर राख हो गए। पता चला है कि सेक्टर 22 में यह आग लगी है। अग्निकांड में कम से कम 20 टेंट जलकर राख हो गए। गनीमत यही रही है कि वहां पर उसे समय टेंट में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर अग्निशमन कर्मी पहुंच गए हैं।
More Stories
डिंपल पर टिप्पणी करने वाले सपाइयों ने की पिटाई
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल:
आधार राशनकार्ड क्यो नही स्वीकार: सुप्रीम कोर्ट के सवाल पर चुनाव आयोग की बोलती बंद: