
प्रयागराज। महाकुंभ में आज एक बार फिर आग लग गई और कई टेंट जलकर राख हो गए। पता चला है कि सेक्टर 22 में यह आग लगी है। अग्निकांड में कम से कम 20 टेंट जलकर राख हो गए। गनीमत यही रही है कि वहां पर उसे समय टेंट में कोई मौजूद नहीं था जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर अग्निशमन कर्मी पहुंच गए हैं।
More Stories
75 साल की उम्र पूरी होते ही दूसरे को मौका दो:
कमिश्नर की टेक्निकल मजबूरी, पस्त हुए निवेशकों के हौसले:
पंचर बनाना सीख रहे प्राइमरी के बच्चे