प्रतापगढ़। रानीगंज से पूर्व भाजपा विधायक धीरज ओझा ने पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता पर उन पर जानलेवा हमला करवाने का आरोप लगाया है। मीडिया से बात करते हुए धीरज ओझा ने कहा है कि जिन लोगों ने हम पर हमला किया है उनके मददगार पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता है। उन्होंने कहा कि कई अपराधियों का संगम लाल गुप्ता ने ही जमानत करवाया और कई अपराधियों पर उनके ही दबाव में पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर पाती है।
पूर्व भाजपा विधायक के आरोप के बाद प्रतापगढ़ का राजनीतिक तापमान अपने चरम पर पहुंच गया है। अभी पूर्व सांसद की प्रतिक्रिया आनी बाकी है। बता दें कि शिवगढ़ ब्लाक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले विनोद दुबे संगम लाल गुप्ता के समर्थक हैं।
आज जिला अधिकारी आवास पर भी पूर्व विधायक धीरज ओझा और पूर्व प्रमुख विनोद दुबे के समर्थक आपस में भिड़ गए थे।
More Stories
शराब माफियाओं के पक्ष में जा सकती है नई शीरा नीति:
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी: