अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अदानी के खिलाफ राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाने वाली थी गुंडागर्दी: एनडीटीवी के पत्रकार को बनाया जा रहा था मोहरा: पत्रकार ने किया इनकार दे दिया इस्तीफा

नई दिल्ली । अदानी के शेयर घोटाले को लेकर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़े पैमाने पर गुंडागर्दी और हंगामा करने की तैयारी थी। हंगामा और गुंडई करने के लिए किसी और को नहीं बल्कि एनडीटीवी ने अपने ही दो पत्रकारों पर दबाव डाला था जिसको इनकार करते हुए पत्रकारों ने संस्थान से इस्तीफा दे दिया। इस बात का खुलासा एनडीटीवी के पत्रकार रोहित मिश्रा और सुप्रिया भारद्वाज में स्वयं कर दिया। इस कुलसी के बाद पहले से ही सवालों के घेरे में चल रहे इंडिया टीवी की साख और मिट्टी पलीत हुई है ।

जब कभी पत्रकारिता के संत्रास काल यानी चरणों को जीभ से चांटती पत्रकारिता का समय आंकलन करेगा तो आप दोनों को भी याद किया जाएगा…..एनडीटीवी के निदेशक के एक घटिया आर्डर को न मानते हुए आप दोनों ने जिस तरह से एक अच्छे खासे वेतन वाली नौकरी को लात मारी, वह काबिल ए तारीफ है…..
एनडीटीवी के निदेशक ने देश के विपक्ष के एक नेता की पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस को डिरेल करने का आदेश दिया था… लेकिन दोनों ने ऐसा करने से साफ़ मना कर दिया।

About Author