अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अभिलेख मिलेंगे तो जांच करेंगे: वित्त नियंत्रक

लखनऊ। शाहजहांपुर में बहुचर्चित धरोहर राशि घोटाला के संबंध में अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए विभाग के वित्त नियंत्रक शिवराम ने बताया है कि यदि इस प्रकरण के अभिलेख ऑडिट के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे तो इसकी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सोता है इसका संज्ञान नहीं ले सकते इसकी ऑडिट होगी या नहीं यह फैसला कमिश्नर करते हैं। बता दें कि शाहजहांपुर में वर्तमान में डिप्टी साइज कमिश्नर वाराणसी प्रदीप दुबे के जिला आबकारी अधिकारी रहते हुए करोड़ों रुपए के धरोहर राशि में  हेरा फेरी की गई है और बैंक से धनराशि निकाल ली गई है बावजूद इसके दुकानों का संचालन और नवीनीकरण होता रहा है। इस प्रकरण में तिलहर से भाजपा विधायक वीर विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री कार्यालय को शिकायत की थी इसके बाद आबकारी आयुक्त के निर्देश पर डिप्टी एक्साइज कमिश्नर एसपी सिंह ने अपनी जांच रिपोर्ट मुख्यालय को भेजी है और उन्होंने आरोपी की पुष्टि की है।

About Author