
प्रतापगढ़। जनपद में जिला आबकारी अधिकारी और उनके इंस्पेक्टर के संरक्षण में कई अवैध शराब की भट्ठी धड़क रही है और आबकारी विभाग को करोड़ों रुपए की राजस्व क्षति हो रही है। जनपद के महेशगंज संग्रह सांगीपुर उदयपुर आसपुर देवसरा फतनपुर गोड़े अंतू और कोहड़ौर इलाके में अवैध रूप से शराब की बिक्री और भंडारण हो रहा है। यह सब आबकारी विभाग की जानकारी में होता है।
ताजा मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के हंडौर का है जहां पर करीब 30 वर्ष से नियमित रूप से अवैध शराब की भट्टी धड़क रही है। संबंधित सर्कल के आबकारी निरीक्षक के संरक्षण में यह सब होता है और लाखों रुपए की वसूली होती है। सबसे हास्यस्पद बात यही है कि जब भी अवैध शराब को लेकर कार्रवाई होती है तो यही भट्टी तोड़ी जाती है और अगले दिन यहां भट्टी फिर धड़कने लगती है। जिस तरह से आबकारी विभाग यहां शराब माफियाओं से मिला हुआ है कभी भी कोई भी बड़ा शराब कांड यहां हो सकता है।
More Stories
सैकड़ो मरीजों का नेत्र परीक्षण, बांटे गए आई ड्रॉप्स और चश्मे:
तो क्या निरस्त होंगे आबकारी निरीक्षकों के तबादले:
उत्तर प्रदेश में 5000 स्कूल होंगे बंद,