ईएनए घोटाले की दर्ज हुई एफआईआर :
डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार, सहायक आबकारी आयुक्त स्टार लाइट ब्रोकम आरपी चौहान, और सहायक आबकारी आयुक्त प्रगल्भ लवानिया से भी होगी पूछताछ:
लखनऊ। गोंडा के नवाबगंज स्थित डिस्टलरी से 27000 लीटर ईएनए चोरी का मामला दर्द कर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
बता दें कि इस मामले में अवध भूमि न्यूज़ में प्रमुखता से खबर चलाई थी। खबर को संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर आदर्श सिंह ने इस संबंध में डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त आरपी चौहान को तुरंत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया । सहायक आबकारी आयुक्त ने डिस्टलरी से 27000 लीटर ईएनए गायब होने की प्राथमिक स्थानीय नवाबगंज थाने में दर्ज कराई।
इस संबंध में नवाबगंज थाने के थाना अध्यक्ष निर्भय नारायण ने अवध भूमि न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया आबकारी विभाग के अधिकारी और डिस्टलरी प्रबंधन की मिली भगत दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि मौके पर निरीक्षण करने के बाद 27000 लीटर ईएनए नाली में बहने की बात समझ से परे है क्योंकि मौके पर इतनी मात्रा में ईएनए बह जाने की गुंजाइश नहीं है। उन्होंने चोरी की सूचना विलंब से देने पर भी हैरानी जताई। थाना अध्यक्ष ने कहा कि इस मामले में डिस्टलरी में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त , उप आबकारी आयुक्त तथा जिले में तैनात सहायक आबकारी आयुक्त से भी पूछताछ की जाएगी।
अवध भूमि न्यूज ने इस संबंध में 26 नवंबर को ही खुलासा कर दिया था।
क्या है पूरा प्रकरण जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए:
https://avadhbhumi.com/local-news/ena-scam/
https://avadhbhumi.com/health/information-about-ena-short-in-lords-distillery-of-gonda-also/
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: