गाजियाबाद। हापुड़ में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठी चार्ज का मामला अभी ठंड भी नहीं पड़ा है कि गाजियाबाद में एक अधिवक्ता के चेंबर में घुसकर बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बड़ी घटना सामने आ रही है. यहां कोर्ट में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने एक वकील की हत्या कर दी. बदमाशों ने वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब वकील अपने चैंबर में बैठे हुए थे. घटना की खबर फैलते ही इलाके में दहशत फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात थाना सिहानीगेट इलाके की है. यहां तहसील में वकील अपने चैंबर में बैठे थे. उसी दौरान अज्ञात हमलावर चैंबर में घुस गए और वकील की कनपटी में गोली मार दी. इससे वकील खून से लतपथ हो गए. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. इसके बाद जब लोगों ने देखा कि वकील की हत्या कर दी गई है
चैंबर के अंदर वकील की हत्या की खबर से आसपास हड़कंप मच गया. लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी. सूचना मिलते ही पुलिस अफसर टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया.
हमलावरों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब वकील अपने चैंबर में बैठे थे. पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की. पुलिस टीम बदमाशों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी खंगाल रही है
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: