मेरठ। भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल ने भी संविधान बदलने की वकालत की है। से बात करते हुए अरुण गोविल ने कहा कि जब संविधान बनाया गया था तब की स्थिति कुछ और है और आज की स्थिति कुछ और है। संविधान बदलने से प्रगति होगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 400 बार का नारा लगाने पर उन्होंने कहा कि वह जो भी कहते हैं उसके पीछे कोई अर्थ जरूर होता है।
अरुण गोविल का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया है और भाजपा को जवाब देते नहीं सूझ रहा है।
More Stories
शराब माफियाओं के पक्ष में जा सकती है नई शीरा नीति:
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी: