अदालत के आदेश पर मुकदमा दर्ज : जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। कानपुर में पुलिस की रंगदारी का एक नया मामला सामने आया है. यहां चकेरी थाने के चार पुलिसकर्मियों पर अपहरण कर धमकी और रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज करते हुए एक दारोगा सहित तीन सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया है
महिला ने न्याय की गुहार के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय में भी शिकायत पत्र दिया, लेकिन पुलिस कमिश्नर ने केवल जांच का आश्वासन दिया. अपने खिलाफ शिकायत से नाराज पुलिसकर्मियों ने महिला के बेटे के पास से तमंचे की बरामदगी दिखा दी.
इसके बाद महिला ने कानपुर की CJM सूरज मिश्रा की कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की, जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए.
पूरे मामले पर जानकारी देते हुए चकेरी थाने के प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर दरोगा पंकज कुमार मिश्रा, सिपाही गौरव यादव और दो अज्ञात सिपाहियों के खिलाफ अपहरण, रंगदारी, गाली-गलौज, मारपीट और धमकाने की धाराओं में मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
More Stories
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :