
अहमदाबाद। केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला के राजपूत समाज पर दिए गए विवादित बयान के बाद रविवार को राजपूत समाज ने बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें लाखों की भीड़ इकट्ठा हो गई। राजपूत समाज के शक्ति प्रदर्शन से गुजरात भारतीय जनता पार्टी में दहशत देखा जा रहा है। इस शक्ति प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई। लगभग 10 सीटों पर क्षत्रिय समाज का दबदबा है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजपूत समाज से भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की थी लेकिन उनकी अपील का कोई असर नहीं हुआ है और यह प्रदर्शन लगातार जारी है। जानकारों का मानना है कि कम से कम 10 सीटों पर राजपूत समाज के लोग भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं।
More Stories
सुरक्षा में लापरवाही हुई:
आतंकी हमले के विरोध में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन:
आतंकी हमला सुरक्षा कर्मियों की नाकामी या साजिश: