कौशांबी, । गुरुवार रात यहां सोते बुजुर्ग और उसके दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पंडा चौराहा पर हुई वारदात के बाद आक्रोशित स्वजन ने इर्द गिर्द मौजूद आधा दर्जन घरों को आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस हालात काबू करने के प्रयास में जुटी है। घटना की वजह जमीन विवाद बताई जा रही है।
जमीन विवाद को लेकर तीन लोगों की हत्या होने के बाद एसपी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझना-बुझाना शुरू किया, लेकिन ग्रामीण शव को उठाने नहीं दे रहे हैं. कई घरों को भीड़ आग के हवाले कर चुकी है.
रिपोर्ट के मुताबिक गांव के रहने वाले होरीलाल का सुभाष से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. शुक्रवार की सुबह होरीलाल बेटी और दामाद शिवसरन की हत्या कर दी गई. सुबह जब तीन लोगों की हत्या की जानकारी गांव के लोगों को मिली तो गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों समेत कई घरों और दुकानों को आग के हवाले कर दिया.
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: