लखनऊ। 28 जुलाई की शाम खास है क्योंकि इसी दिन पूरे देश दुनिया के शराब माफिया लखनऊ में जमा हो रहे हैं। कार्यक्रम पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। एक अनुमान के मुताबिक मंत्री अधिकारी और अन्य आगंतुकों के स्वागत सत्कार और उन्हें बहुमूल्य उपहार के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च होंगे। कार्यक्रम में मंत्री नितिन अग्रवाल प्रमुख सचिव बीना कुमारी मीना तथा कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी बतौर मेहमान शराब माफियाओं की पार्टी की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम रेडिको ग्रुप की ओर से आयोजित किया गया है और बताया जा रहा है कि यूपी डिस्टलरी एसोसिएशन की 40 वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह आयोजन हो रहा है। कहा जा रहा है कि यूपी डिस्टलरी एसोसिएशन तो एक बहाना है वास्तव में यह देश विदेश से शराब माफियाओं का जमघट है जहां वह अपने व्यवसाय के हितों को लेकर चर्चा करेंगे और संबंधित अधिकारियों को बहुमूल्य उपहार देकर अपना व्यावसायिक हित साधेंगे।
आयोजन में ब्राजील यूरोप और एशिया के कई बड़े शराब माफिया हिस्सा लेने वाले हैं।
रेडिको ग्रुप पर मेहरबान रहते हैं कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी
कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी इस आयोजन के मेजबान कंपनी रेडिको पर मेहरबान रहते हैं। कमिश्नर पांडियन सी उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने रेडिको की मशहूर देसी शराब रामपुर की बोतल हाथ में लेकर मार्केटिंग की। चर्चा तो यहां तक है कि अपने अधीनस्थ अधिकारियों के माध्यम से कई लाइसेंसी दुकानदारों पर केवल देसी शराब में रामपुर ब्रांड बेचने का दबाव डाला। कहा जा रहा है कि इस आयोजन को कमिश्नर पांडियन सी ने ही डिजाइन किया है। आज होने वाले स्वागत सत्कार के बाद आबकारी विभाग शराब कारोबारियों के सामने नतमस्तक हो जाएगा। ऐसा कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश का आबकारी महकमा रेडिको ग्रुप और उसका कैंडिडेट ही चला रहा है।
आयोजन से पहले कमिश्नर ने किया रेडिको और डालमिया की डिस्टलरी के दौरे पर:
इस बीच खबर मिल रही है कि इस आयोजन के पहले कमिश्नर सेंथिल पांडियन सी ने अपनी पसंदीदा डिस्टलरी सीतापुर स्थित रेडिको प्लांट और डालमिया ग्रुप की डिस्टलरी के दौरे पर हैं। कमिश्नर के साथ एडीशनल कमिश्नर सत्य प्रकाश भी हैं। बता दें कि कुछ समय पहले नवागत प्रमुख सचिव बीना कुमारी मीना ने भी रेडियो और डालमिया की चीनी मिल और डिस्टलरी का दौरा किया था।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :
योगी के लिए खतरे की घंटी: