
नई दिल्ली। कोरोनावायरस के नए वेरिएंट ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वायरस तेजी के साथ फैल रहा है और इसकी चपेट में भारत भी आ गया है। कर्नाटक आंध्र प्रदेश केरल और तमिलनाडु में सावधानियां बढ़ती जा रही हैं। आंध्र प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सैनिटाइजर को अनिवार्य कर दिया गया है जबकि कर्नाटक महाराष्ट्र तमिलनाडु केरल और तेलंगाना में भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। अस्पतालों में एक बार फिर कोविद वार्ड खोले जा रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर और आवश्यक दवाइयां के भंडारण पर भी ध्यान दिया जा रहा है। सरकार की चिंता उस समय बढ़ गई जब पिछले 24 घंटे में ही कोरोना के 300 से ज्यादा मामले सामने आ गए। सूत्रों का कहना है कि सरकार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं आवश्यकता पड़ने पर लॉकडाउन की भी स्थिति आ सकती है।
More Stories
हरियाणा से बिहार जा रही तस्करी की शराब की बड़ी खेप लखनऊ में पकड़ी गई
आबकारी आयुक्त के आदेश पर विवादित व बड़बोले निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी की ओर से दी गई सफाई:
आबकारी विभाग में शोषण के नए युग की शुरुआत: