अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

पैच मरम्मत के नाम पर करोड़ों की लूट:

प्रतापगढ़ के लोक निर्माण खंड 2 का मामला

प्रतापगढ़। अपनी लूट खसोट भ्रष्टाचार और अनियमितता के लिए अक्सर सुर्खियों में बना रहने वाला लोक निर्माण खंड दो ने पैच मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए का खेल किया है। मिली जानकारी के मुताबिक विभाग ने गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के अंतर्गत ज्यादातर उन्ही सड़कों का चयन किया जो पहले ही किसी न किसी योजना में नवीनीकृत के लिए स्वीकृत कर ली गई थी। जिन पुरानी सड़कों का चयन नवीनीकरण में हुआ था उन्हें इस वर्ष मार्च महीने में गड्ढा मुक्त सड़क अभियान के लिए चयनित किया गया लेकिन भुगतान तब किया गया जब नवीनीकरण योजना में सड़क का लेपन स्तर का काम पूरा हो गया। मतलब साफ है कि सड़कों के गड्ढे नवीनीकरण योजना में किया गया जबकि बिना काम कराए ही गड्ढा मुक्त के लिए आई धनराशि का बंदर बांट हो गया। निर्माण खंड 2 की सभी ऐसी सके जो गड्ढा मुक्त अभियान के लिए चयनित हुई उनकी शासन से जांच होने की जरूरत है।

टेंडर में भी हुआ खेल

अपने भ्रष्टाचार के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में प्रसिद्ध निर्माण खंड 2 के अधिशासी अभियंता बृजमोहन सिंह ने भ्रष्टाचार में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। उन्होंने जो टेंडर जारी किया ऐसे लग रहा है कि वह भी किसी खास योजना के तहत किया गया। अवध भूमि न्यूज़ के पास विभाग द्वारा जारी चार टेंडर की कॉपी मौजूद है जिसमें 33 लख रुपए हर टेंडर का बजट है ऐसा कैसे हो सकता है कि सभी सड़कों में एक समान गड्ढे होंगे और एक समान ही बजट होगा। यह अजब गजब खेल निर्माण खंड 2 में हुआ है इस संबंध में अवध भूमि न्यूज़ ने अधिशासी अभियंता से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

About Author