केशव और प्रधानमंत्री के गुप्त मुलाकात
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है। उपचुनाव की तैयारी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भरोसा नहीं है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि बीते 11 अगस्त को प्रधानमंत्री ने उपचुनाव की तैयारी के सिलसिले में जानकारी लेने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को दिल्ली बुलाया और आधे घंटे से अधिक एकांत में बातचीत की। माना जा रहा है कि केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा चुनाव में हार के कारणों पर विस्तार से जानकारी दी और साथ ही उपचुनाव की तैयारी को लेकर चल रही तैयारी पर भी प्रधानमंत्री को अपडेट कराया। कहा तो यहां तक जा रहा है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने हाल ही में ब्यूरोक्रेसी में हुए फिर बदल को लेकर भी प्रधानमंत्री से शिकायत की। बता दें कि दोनों उपमुख्यमंत्री अपने प्रमुख सचिव से नाराज हैं लेकिन बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने उनके विभागों के प्रमुख सचिव नहीं बदले।
जानकार सूत्रों का यह भी मानना है कि यदि उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आए तो केंद्रीय हाई कमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य को लेकर अपना निर्णय ले चुका है। केशव प्रसाद मौर्य से जिस तरह प्रधानमंत्री मीटिंग कर रहे हैं वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अच्छी खबर नहीं है। इंतजार करना होगा उपचुनाव का जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य का फैसला हो सकता है।
More Stories
48 नवसृजित दुकानों की लॉटरी की अधिसूचना जारी:
अमेठी कांड का मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार:
महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर ने प्रशासनिक मुख्यालय की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी: