इंफाल। पिछले 2 महीने से जाति हिंसा में जल रहे मणिपुर को लेकर जहां केंद्र सरकार ने चुप्पी साध रखी है और वहां अभी तक हिंसा में महिलाओं बच्चों समेत कम से कम 200 लोग मारे गए हैं अभी भी आगजनी की घटनाएं हो रही हैं लेकिन प्रधानमंत्री की ओर से शांति की अपील तक नहीं की गई है ऐसे में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और हाल ही में भारत जोड़ो यात्रा से पूरी दुनिया में चर्चा में आए राहुल गांधी की आज मणिपुर यात्रा से पूर्वोत्तर में राहुल गांधी को हीरो की तरह स्वागत किया जा रहा है। मणिपुर नागालैंड मिजोरम त्रिपुरा और असम में लोगों ने राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा का दिल खोलकर स्वागत किया है। कई लोगों ने भावुक होकर कहा कि हमारा राहुल ही देश का भविष्य है।
आज राहुल गांधी की मणिपुर यात्रा पर भारतीय जनता पार्टी की भी निगाहें हैं जिनके एक भी लेता वहां जाने से कतरा रहे हैं। मणिपुर में राहुल गांधी हिंसा ग्रस्त इलाकों का दौरा करेंगे और शिविरों में रह रहे पीड़ितों से मुलाकात भी करेंगे। राहुल गांधी की इस यात्रा से हिंसा के शिकार हुए पीड़ित लोगों के जख्म को मरहम मिला है। लोगों ने कहा कि राहुल महान नेता है। यह देश उनके ही नेतृत्व में पूर्णतया सुरक्षित और शांत रह सकता है।
भाजपा बेचैन
विभिन्न राज्यों में चुनाव की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी के मणिपुर दौरे से काफी बेचैन है उसे लगता है कि मणिपुर दौरे की वजह से पूरे देश में प्रधानमंत्री मोदी के मुकाबले राहुल गांधी की लोकप्रियता में और इजाफा हो सकता है। मणिपुर दौरे की वजह से राहुल गांधी की इमेज पूरे देश में स्टेट्समैन की बन गई है। उनके बड़े से बड़े विरोधी भी अब उन्हें गंभीरता से लेने लगे हैं। ऐसे समय में जबकि केंद्र सरकार के मंत्री और मणिपुर के मुख्यमंत्री अपने आवास में दुबके हुए हैं भारी सुरक्षा के बावजूद हिंसा ग्रस्त इलाकों में जाने का साहस नहीं जुटा पा रहे हैं राहुल गांधी बेहद सामान्य सुरक्षा व्यवस्था में लोगों का दुख दर्द साझा करने की हिम्मत जुटा रहे हैं उनके इस कदम ने पूरे देश का ध्यान खींचा है।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: